आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में चल रहे काफी दिनों से छात्रों को प्रमोट करने की मांग चल रही थी जिसको लेकर 10 सितम्बर 2021 को एक बैठक रखी गयी थी उसका परिणाम आज छात्रों के हिट में निकल कर आ चूका है। तो आइये देखते है की किस तरीके से प्रमोट किया गया है 1st सेमेस्टर , 4th & 6th सेमेस्टर और बैकलॉग पेपर के छात्रों को।
विश्वविद्यालय के परीक्षा समिति की बैठक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा माह जुलाई 2021 एवं ए.आई.सी.टी.ई. द्वारा दिनांक 13 अगस्त, 2021 को जारी दिशा - निर्देशों के अनुरूप छात्र हिट एवं वर्तमान महामारी को देखते हुए निम्नवत निर्णय लिए गए है --
- आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना से संचालित हो रहे बी.टेक. / बी.फार्म. / व्यावसायिक ( बी.बी.ए. / बी.सी.ए. एवं अन्य ) / एम.बी.ए. / एम.सी.ए. एवं एम.टेक. के पाठ्यक्रमो के शैक्षणिक सत्र 2020 - 2021 में नामांकित प्रथम सेमेस्टर के छात्र / छात्राओं एवं सम सेमेस्टर के छात्र / छात्राओं को ( अंतिम सेमेस्टर के छात्र / छात्राओं को छोड़कर ) अगले सेमेस्टर / शैक्षणिक सत्र 2021 - 2022 में प्रोन्नत किया जाता है।
- सत्र 2020 - 2021 के प्रथम सेमेस्टर में प्रोन्नत प्राप्त छात्र / छात्राओं के अंक का निर्धारण महाविद्यालय द्वारा छात्र / छात्राओं को प्राप्त आंतरिक अंक के आधार पर किया जायेगा। जिसमे 100 प्रतिशत अंक का वेटेज आंतरिक अंक के आधार पर किया जायेगा।
- प्रोन्नत प्राप्त छात्र / छात्राओं के सम सेमेस्टर के अंक का निर्धारण महाविद्यालय द्वारा छात्र / छात्राओं को प्राप्त आंतरिक अंक और छात्र / छात्राओं को विषम सेमेस्टर की परीक्षा में प्राप्त अंक के प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा। जिसमे 50 प्रतिशत अंक का वेटेज आंतरिक अंक के आधार पर एवं 50 प्रतिशत अंक का वेटेज उनके विषम सेमेस्टर की परीक्षा में प्राप्त पूर्णांक के आधार पर किया जायेगा।
- विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के उक्त पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्र / छात्राएं , जो कोविड -19 वैश्विक महामारी के दौरान बैकलॉग पेपर की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उनके अंको का निर्धारण भी उनके पूर्व की परीक्षा में प्राप्त अंक के प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा। जिसमे 50 प्रतिशत अंक का वेटेज आंतरिक अंक के आधार पर एवं 50 प्रतिशत अंक का वेटेज उनके पिछले सेमेस्टर की परीक्षा में प्राप्त पूर्णांक के आधार पर किया जायेगा।
Click Here to Download Official Notice
Eligibility
- केवल वही नियमित छात्र, उपरोक्त वर्णित कंडिका 02, ०3, एवं 04 के अनुरूप मूल्यांकन के लिए पात्र होंगे जो सत्र 2020 - 2021 के परीक्षा के लिए विनियम के अनुरूप पात्रता रखते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा पात्रता रखने वाले सभी छात्र / छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरेंगे।
Notice for 2nd Semester Exam
- आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना से संचालित हो रहे बी.टेक. / बी.फार्म. / व्यावसायिक ( बी.बी.ए. / बी.सी.ए. एवं अन्य ) / एम.बी.ए. / एम.सी.ए. एवं एम.टेक. सत्र 2020 - 2021 के प्रथम सेमेस्टर में प्रोन्नत प्राप्त कर रहे छात्र / छात्राओं के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन महाविद्यालय द्वारा पाठ्यक्रम पूर्ण करने के पश्चात् जल्द ही आयोजित की जाएगी।
0 Comments
Ask Your Queries.....