Header Ads Widget

BCECE board released Para Medical (LE) and Pharmacy (LE) 2021 Counselling Date/Schedule | @bceceboard.bihar.gov.in

BCECE Board ( बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ) द्वारा आयोजित BCECE Para Medical (Lateral Entry) और Pharmacy (Lateral Entry) के परीक्षाफल के आधार पर कॉलेजो में नामांकन के लिए Offline Counselling आयोजित होने जा रहा है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की किस दिन आपको जाना है और कहाँ पर जाना है और कौन कौन  से Documents लेकर आपको जाना होगा ऑफलाइन काउंसलिंग के लिए।



Offline Counselling Starting Date & Address 

Official Notice के अनुसार BCECE Para Medical (L E) और Pharmacy (L E) में सम्मिलित पात्रता प्राप्त सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है की इन दोनों परीक्षाओ की Offline Counselling दिनांक 05-01-2022 को पर्षद कार्यालय आई.ए.एस.संघ भवन , (पटना हवाई अड्डा के नजदीक) पटना -14 में आयोजित किया जायेगा। 

दिनांक 26 -09 -2021 को आयोजित BCECE (LE)- 2021 के आधार पर द्विवर्षीय पारा मेडिकल डिप्लोमाधारी / द्विवर्षीय फार्मेसी डिप्लोमाधारी सम्बंधित डिग्री पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में पार्श्विक प्रवेश हेतु उम्मीदवारों के साक्षात्कार एवं पात्रता के लिए कोटिवार अलग अलग मेधासूचियाँ निचे दी हुई PDF में दिया हुआ है।  मेधा सूचियो में उम्मीदवारों के रोल नो. मेधा-क्रमानुसार ROW -WISE दिया हुआ है। 

Click Here to Download PDF 


Reservation for Eligible Students 

आरक्षण कोटियों के वैसे अभ्यर्थी जो सामान्य कोटि (Unreserved [UR]) की मेधासूची में सम्मिलित है उनको नियमानुसार यह सुविधा रहेगी की वो कॉउन्सेलिंग के समय सामान्य कोटि (Unreserved [UR]) के मेधा क्रमांक पर अपनी आरक्षित कोटि का लाभ स्वेच्छानुसार ले सकते है। 
अतः उनको अपने (Unreserved [UR]) मध्यक्रम के अनुसार निर्धारित तिथि को कॉउन्सेलिंग हेतु आना अनिवार्य है। 

How to Download Rank Card 

BCECE Para Medical (L E) और Pharmacy (L E) में सम्मिलित पात्रता प्राप्त सभी अभ्यर्थी Official Website https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाकर "Rank Card of BCECE (LE) [Engg./ Para Medical/Pharmacy]-2021" Link पर Click करने के बाद अपना Roll No एवं जनम तिथि डालकर अपना Rank Card Download कर सकते हैं। 


Important Documents For Counselling 

कॉउन्सेलिंग के समय प्रत्येक उम्मीदवार को निम्नांकित सभी मूल प्रमाण पत्र / दस्तावेज एक-एक स्वसत्यापित फोटो प्रति के साथ लाना अनिवार्य है। 

  • मेट्रिक या समकक्ष परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र , मूल अंक पत्र ,मूल / औपबंधिक प्रमाण पत्र 
  • इंटरमीडिएट / बी.एस-सी या समकक्ष परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र , मूल अंक पत्र ,मूल / औपबंधिक प्रमाण पत्र 
  • AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से त्रिवर्षीय डिप्लोमा अभियंत्रण पाठ्यक्रम की परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र , मूल अंक पत्र ,मूल / औपबंधिक प्रमाण पत्र। 
                                                                        अथवा 
  • बिहार सरकार / भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त द्विवर्षीय पारा मेडिकल डिप्लोमा परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र , मूल अंक पत्र ,मूल / औपबंधिक उत्तीर्णता प्रमाण पत्र। 
                                                                        अथवा 

  • बिहार सरकार / भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फार्मेसी डिप्लोमा परीक्षा के अंतिम परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र , मूल अंक पत्र ,मूल / औपबंधिक उत्तीर्णता प्रमाण पत्र। 
  • BCECE LE 2021 परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र (Admit Card) तथा उसमे लगाए गए फोटोग्राफ की छः अतिरिक्त प्रतियाँ। 
  • मूल जाती प्रमाण पत्र 
  • मूल आवासीय प्रमाण पत्र 
  • चरित्र प्रमाण पत्र 
  • विकलांगता हेतु प्रमाण पत्र 
  • अन्य प्रमाण पत्र विवरण पुस्तिका के आधार पर यदि हो तो। 
  • BCECE LE 2021 के Application Form का Part-A , एवं Part-B की Hard Copy 
  • Rank Card of BCECE (LE) 2021 
  • The Verification Slip (जाँच पर्ची ) in 2 copies as downloded alongwith Biometric Form in one copy
  • आधार कार्ड और उसका फोटो कॉपी 


Note   : पात्रता प्राप्त अभ्यर्थी , चयनित एवं डाक्टरी जाँच में योग्य पाए जाने पर उम्मीदवार को साक्षात्कार स्थल पर / संस्थान में नामांकन प्राप्त करना है , जिसके लिए उन्हें निर्धारित fee जमा करनी होगी। डाक्टरी जाँच हेतु शुल्क अलग से देना होगा। 

प्रत्येक कोटि की सीटों की कुल स्वीकृति संख्या से अधिक उम्मीदवारों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया है।  ऐसे उम्मीदवारों का नामंकन उनके द्वारा सभी शर्तो को पूरा करने के अतिरिक्त मेधा क्रम में उनसे ऊपर के उम्मीदवारों की अनुपस्थिति की परिणामस्वरूप खली स्थान उपलब्ध रहने पर निर्भर करेगा। 

सम्बंधित संस्थान में रिपोर्ट करने तथा वहा अंतिम रूप से नामांकन की तिथि की जानकारी एवं अन्य सूचनाएं Official Website पर दी जाएगी। संसथान के अन्य सभी शुल्क , विद्यालय / महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र एवं दस्तावेजों , जिनको जमा करने का निर्देश दिया जायेगा , सभी चयनित  उम्मीदवारों द्वारा संस्थान में रिपोर्ट करने की तिथि एवं समय पर जमा करना अनिवार्य होगा। 

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो निचे कमेंट करके ज़रूर बताये।  

Post a Comment

0 Comments