Header Ads Widget

बिहार इंजीनियरिंग कॉलेजो में 2 राउंड काउंसलिंग के पश्चात् शेष बची सीटों के लिए Ugeac MopUp राउंड शुरू। आखिरी मौका नामांकन के लिए

 बिहार संयुक्त प्रतियोगिता पात्रता परीक्षा बोर्ड (BCECE) ने ऑफिसियल नोटिस जारी करके बताया की शेष रह गयी सीटों को भरने के लिए UGEAC MopUp Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन करने का लिंक फिर से खोल कर दिया गया है। कौन कौन लोग कर सकते हैं आवेदन और सारी जानकारी के लिए अंत तक ध्यान से पढ़ें। 


बिहार के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत Dr. APJ Abdul Kalam Womens Institute of Technology, Navodaya Complex, Kameshwar Nagar, Darbhanga तथा निजी क्षेत्र के Exalt College of Engg. & Tech., Vaishali ,oa Buddha Institute of Technology, Gaya में प्रवेश हेतु JEE Mains 2021 में सम्मिलित अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित कर तैयार की गयी मेधासूची अनुसार UGEAC -2021 की 2 चक्र ऑनलाइन काउंसलिंग दिनांक 04.12.2021 तक संपन्न की जा चुकी है। दोनों चक्र के आधार पर हुए नामांकन उपरांत रिक्त रह गयी सीटों पर MOP-UP Counselling आयोजित किया जा रहा है। 

कौन कौन लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ?

सभी लोग इस MopUp काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।  जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया है वो भी और जिन्होंने पहले Registration किया है और ( किसी कॉलेज में एडमिशन मिला है / जिनको कोई कॉलेज नहीं मिला था / जिन्होंने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं कराया है ) सबलोग Eligible हैं। 

जो पहली बार रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थी हैं उनके लिए Step by Step Process बताया है 

Online Registration एवं आवेदन पत्र भरने हेतु अभ्यर्थी पर्षद के Website : bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर "Online Application Portal of UGEAC-2021" Link पर Click कर "Apply for UGEAC-2021 Mop-up Counselling" Link पर Click  करें तथा स्क्रीन पर दिए गए निर्देशानुसार प्रक्रिया को पूरा करे। 


For Already Registered Candidates (Submit Willingness)

वैसे अभ्यर्थी जो पूर्ण रूप से Online आवेदन भर चुके है एवं इस Mop-Up काउंसलिंग में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक हैं , चाहे वो उपरोक्त दोनों काउंसलिंग के आधार पर नामांकित हो अथवा नहीं, वे अपने User ID (Email ID) तथा Password के साथ अपने Account में Login कर Mop-Up Counselling हेतु "Willingness for Mop-Up Counselling" Button पर Click कर अपना Willingness दें। 

Eligiblity for UGEAC MopUp Round Counselling

  • JEE Mains 2021 में सम्मिलित और AIR (All India Rank) प्राप्त सभी अभ्यर्थी Eligible  हैं। अभ्यर्थी का NTA Score चाहे कितना भी हो प्राप्त होना अनिवार्य है। 
  • 10+2 की परीक्षा अथवा डिप्लोमा, इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 45% एवं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 40% अंक के साथ उत्तीर्ण हों। 
  • बिहार के निवासी हों।  

ऑनलाइन Registration  एवं आवेदन भरने की तिथि 05.12.2021 से 07.12.2021 तक निर्धारित की जाती है। 


Schedule  for MopUp 

Fresh Online Registraion Starting Date 05.12.2021
Fresh Online Registraion Last Date 07.12.2021 (10:00 PM)
Last Date to Payment & Submit Application 07.12.2021 (11:59 PM)
Willingness for MopUp Counselling 05.12.2021 to 07.12.2021 (11:59 PM)
Merit List Publication Date 08.12.2021 (08:00 PM)
Counselling Dates From 10.12.2021



Note: 

  • MopUp Counselling पर्षद कार्यालय में Offline आयोजित किया जायेगा। 
  • समयाभाव के कारण अभ्यर्थियों को Editing का समय नहीं दिया जा सकेगा।  अतः पूर्णरूप से आवेदन भरने के बाद पूरी तरह से जाँच करके ही आवेदन Submit करें। 
  • Website पर पूर्व प्रकाशित विज्ञापन दिनांक 20-10-2021 में ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया उपलब्ध है। 

Post a Comment

0 Comments