Header Ads Widget

BCECE Exam (PCB / PCM) 2021 Apply Here @bceceboard.bihar.gov.in Eligibilty / Fees / Step by Step Process

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE) - 2021 में सम्मिलित होने एवं चयनोपरांत नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से Online आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं जिसके आधार पर फार्मेसी / चिकित्सा / कृषि / अभियंत्रण  डिग्री - पाठ्यक्रमों  के प्रथम वर्ष में नामांकन हो सकेगा। 

निम्नांकित डिग्री पाठ्यक्रम की सूचि 

1. फार्मेसी धारा : सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बिहार के सरकारी फार्मेसी संस्थानों के डिग्री पाठ्यक्रम 
2. चिकित्सा धारा : बिहार के सरकारी संस्थानों के बी. फिजियोथेरैपी  / बी. आकुपेशनल थेरैपी / पारा मेडिकल के स्नातक पाठ्यक्रम ( लैब. टेक. , ओ. टी. असिस्टेंट , एक्स रे टेक , ऑफ्थैलमिक असिस्टेंट तथा बी. एस. सी. ( नर्सिंग ) एवं अन्य समान पाठ्यक्रम। 
3. कृषि धारा : 
  •       बिहार कृषि विश्वविद्यालय , सबौर (भागलपुर) के स्नातक कृषि एवं स्नातक उद्यान पाठ्यक्रमों की 50 % सीटें PCM  एवं PCB की संयुक्त मेधासूची से भरी जाएँगी एवं शेष 50 % सीटें CBA (Chemistry, Biology & Agriculture Sc.)/ (PCA) Physics, Chemistry & Agriculture Sc. / (MBA) Mathematics, Biology & Agriculture Sc. / (MCA) Mathematics, Chemistry & Agriculture Sc. की संयुक्त मेधासूची से भरी जाएँगी। 
  •  बिहार पशु विज्ञानं विश्वविद्यालय , पटना के स्नातक मत्स्य विज्ञानं की सीटें PCB की मेधासूची एवं गव्य तकनिकी पाठ्यक्रम की सीटें PCM की मेधासूची से भरी जाएँगी। 
4 . विज्ञानं एवं प्रावैधिकी विभाग , बिहार सरकार के आलोक में राज्य के अभियंत्रण महाविद्यालयों के अन्तर्गत संचालित स्नातक अभियंत्रण पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में नामांकन हेतु JEE Main परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के दो चक्रो की काउन्सलिंग एवं एक समापन Mop - Up काउन्सलिंग के पश्चात् यदि सीटें रिक्त रह जाती है तो इन रिक्त सीटों पर बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा संचालित बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा ( बी. सी. ई. सी. ई. )-2021 के PCM Group के अभ्यर्थियों से मेधा - सह - विकल्प के आधार पर उपलब्ध सीटों का आवंटन किया जायेगा। नामांकन योग्य अभियंत्रण संस्थानों की विवरणी के लिए विवरण पुस्तिका देखें। 


BCECE Application Form

The important dates & events regarding BCECE Registration, Counselling and Admission 2021 are given in the below-given schedule.

BCECE 2021 online Important dates

Scheduled Dates
Online Registration Starting Date 15-08-2021
Online Registration Closing Date 12-09-2021 (11:59 PM)
Last Date of Payment through Challan 14-09-2021 ( Upto Banking Hour)
Last Date of Payment through Online Mode 14-09-2021 (11:59 PM)
Online Editing of Application Form 15-09-2021 to 16-09-2021
Downloading of Online Admit Card 30-09-2021
Proposed Date of Exam 09 Oct and 10 Oct 2021

Note: 

Correction in Admit Card : 01.10.2021 to 04.10.2021

Download Admit Card of BCECE Click Here

Download Rank Card of BCECE Click Here

Interested candidates have to fill BCECE application form within due dates in order to be considered for Exam, Counselling & then admission. BCECE Board will prepare a merit list of all the registered candidates on the basis of their score in BCECE Exam 2021.

Admission Process 

Click on Apply for BCECE-2021 Online Application Form on BCECE Official Website

Step-1 Registration- 

  • Enter Your Email id and Mobile No. to Register Yourself.
  • Then activate your account using OTP sent to your email & mob no. 
  • Then sign in using your email & password (created by you).

Step-2 Personal info- 

  • After successfull activating your account, sign in again and provide your personal information carefully.
  • Then click save and continue.

Step-3 Upload photo & sign- 

  • Upload your passport size photograph with high contrast (photo must be containing candidate's name & snapping date).
  • Upload full signature in hindi & english.
  • Then click save and continue.

Step-4 Educational info- 

  • After that provide your educational information.
  • Then click on save and continue.

Step-5 Preview your Application- 

  • Verify your information/details carefully. you can edit if any mistakes entered.
  • Thenclick on save and continue.

Step-6 Payment of Exam fee- 

  • After verifying your application click on Proceed to Payment.
  • Exam fee to be paid through Online payment or bank challan modes.

उपरोक्त विधियों से परीक्षा शुल्क का भुगतान से सम्बंधित आवश्यक विवरणी निम्नवत है :

  • जो अभ्यर्थी सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के हो और PCM / PCB / कृषि ग्रुप / CBA / PCA / MBA / MCA में से किसी एक सब्जेक्ट ग्रुप में परीक्षा देना चाहते है उनको 1000 /- भुगतान करना होगा। जबकि SC / ST / DQ कोटि के लिए एक Subject Group में परीक्षा हेतु 500 /- रूपये का भुगतान परीक्षा शुल्क के रूप में करना होगा।
  • सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी अगर चारो विषयो यथा PCMB Subject  Group में परीक्षा देना चाहते है तो उन्हे 1100 /- रुपया का भुगतान परीक्षा शुल्क के रूप में करना होगा।  जबकि SC / ST / DQ कोटि के अभ्यर्थियों को चारो विषयो अथार्त PCMB ग्रुप में परीक्षा के लिए 550 /- का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। 

Step-7 Download Part A & B -

  • After all above process Download your part A & B form & Keep it safe. you will need it during counselling time. (Mandatory)

Eligibility

  • See Prospectus For Subject Group Wise Eligibilities. Click Here

न्यूनतम आयु सीमा : 

  • फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु परीक्षा वर्ष के 31  दिसम्बर को आवेदक की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। 
  • अभियंत्रण पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। 
  • चिकित्सा धारा के लिए दिनांक 31 दिसम्बर 2021 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। 
  • बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में प्रवेश हेतु परीक्षा वर्ष की 31 अगस्त को आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। 

Documents Required

  • Passing certificate / mark sheet / admit card of matric / equivalent exam
  • Passing certificate / mark sheet / admit card of 12th / equivalent exam
  • Residential certificate
  • Caste certificate
  • Income and Assest Certificate 
  • Character Certificate
  • Certificate of native of Bihar
  • Six Passport size photograph which was pasted on jee main admit card
  • Printout of Filled application form part A & Part B of BCECE 2021
  • Aadhar Card
  • Any other documents required (if any) such as (DQ / SMQ / EWS) 
For More Info Comment down your queries & Subscribe to our Youtube Channel Digital Engineer

Post a Comment

0 Comments