Dece le Exam 2021, Dece le Admission 2021, Dece (LE) cut off, Bihar Polytechnic Lateral Entry 2021, Apply Online Form of Dece LE 2021, Bihar Polytechnic LE 2021
दोस्तों अगर आप भी बिहार पॉलिटेक्निक लेटरल एंट्री ( DECE Lateral Entry) 2021 में एडमिशन लेना चाहते है तो ये आर्टिकल बोहोत ही लाभदायक होने जा रहा है आपके लिए। सबसे पहले बिहार पॉलिटेक्निक ( पार्श्विक प्रवेश ) की पूरी विवरणी हम आपको आसान तरीके में बताने जा रहे है इस पोस्ट में तो आपके आग्रह है की पूरा पढ़ें ताकि हर स्टेप अच्छे से समझ आये ।
बिहार राज्य के विभिन पॉलिटेक्निक संस्थानों में अभियंत्रण डिप्लोमा स्तर के विभिन पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु आयोजित की जानेवाली डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा [ पार्श्विक प्रवेश ] - 2021 में सम्मिलित होने के लिए 12th Science उत्तीर्ण ( भौतिकी विज्ञानं एवं रसायन विज्ञानं अनिवार्य विषय के रूप में तथा इसके साथ गणित / जीव विज्ञानं में से एक ) या 12th साइंस उत्तीर्ण ( गणित / वोकेशनल / टेक्निकल विषय के साथ ) या 10th + आई. टी. आई. ( 2 Year ) उत्तीर्ण आवेदक ऑनलाइन आवेदन क़र सकते हैं।
Some Important Points
- इस परीक्षा के लिए वैसे ही अभ्यर्थी पात्रता प्राप्त हैं जो आवेदन भरने की तिथि तक सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त कर चुके हैं।
- डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा [ पार्श्विक प्रवेश ] - 2021 आयोजित करने की तिथि बाद में सूचित किया जायेगा।
Bihar ITICAT-2021 Online Form - Apply Now
Bihar Engineering 2021 Online Form - Apply Now
- एक वर्षीय आई टी आई पाठ्यक्रम उत्तीर्ण छात्र अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में इस प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नामांकन हेतु योग्य नहीं होंगे।
- पर्षद के वेबसाइट:: bceceboard.bihar.gov पर DECE(LE)-2021 की उपलब्ध विवरणी पुस्तिका (Prospectus) में अभ्यर्थियों के लिए योग्यता सम्बन्धी विस्तृत जानकारी और आवश्यक निर्देशों को देखा जा सकता है।
Bihar DECE(LE) 2021 Important | Dates |
---|---|
Online Registration Starting Date | 05.07.2021 |
Online Registration Closing Date | 05.08.2021 (11:59 P.M.) |
Last date of payment through (Challan) | 07.08.2021 |
Last date of payment (Online) | 09.08.2021 (11:59 P.M.) |
Online Editing of Application Form | 10.08.2021to 11.08.2021 |
Issue of Online Admit Card | 27.08.2021 |
Proposed Date of Examination | 05.09.2021 |
Download Admit Card of DECE LE Click Here
Download Rank Card of DECE LE Click Here
Online Form Applying Process
ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर "Online Application Portal of D.E.C.E. (L.E.)-2021" लिंक पर click कर "Apply Online" button पर click करे।
Step-1 (Registration): अपने email ID और Mobile No को Enter करे फिर OTP डाल कर अकाउंट को activate कर लें। फिर अपने email ID और Password डाल कर Sign in कर लें।
Step-2 (Personal info): सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपने अकाउंट में लोग इन करें फिर स्क्रीन पर Personal Information से सम्बंधित मांगी हुई जानकारी भरे और Save & Continue पर click करे।
Step-3 (Upload Photo & Sign): Personal Info भरने के बाद अभ्यर्थी अपना रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और हिंदी एवं इंग्लिश में हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें (फोटो पर आवेदक का नाम और फोटो खिचवाने की तिथि अंकित होनी चाहिए ) फिर Save & Continue पर click करे।
Step-4 (Educational Info): Scan किया हुआ फोटो एवं हस्ताक्षर upload करने के बाद अभ्यर्थी अपना शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी सूचनाओं (Educational Info) को भर कर Save & Continue पर click करे।
Step-5 (Preview your Application): भरे गए आवेदन प्रपत्र के Preview में साडी सूचनाएं सही से Check कर लें फिर "I Agree " Tick करके Confirm & Submit कर दें।
Step-6 (Payment of Exam Fee): अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी सारी जानकारी के Preview के देख कर Submit करने के बाद Proceed to Payment बटन पर क्लीक करके परीक्षा शुल्क का payment करे।
Bihar DECE(LE) 2021 | Exam Fee |
---|---|
General/BC/EBC/SC/ST/DQ | 2200/- |
- बैंक चालान के माध्यम से करने के लिए Payment Mode से Offline / NEFT Challan Option को select कर अपना चलन डाउनलोड कर प्रिंट कर किसी भी बैंक में निर्धारित तिथि तक जाकर नेफ्ट के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
- ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए स्क्रीन पर दिख रहे Payment Mode से Online Option को Select कर क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग से भुगतान कर कर सकते है।
Step-6 (Download Part-A & Part-B): पर्षद द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय तक भुगतान करने के बाद अभ्यर्थी अपने द्वारा भरे गए आवेदन प्रपत्र की हार्ड कॉपी (Part-A & Part-B) डाउनलोड कर प्रिंट निकल कर अपने पास सुरक्षित रखें।
Age Limit: डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा [ पार्श्विक प्रवेश ] - 2021 में सम्मिलित होने के लिए कोई अधिकतम या न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
Important Points
- अभ्यर्थी अपने Online Application Form में सुधार (Edit) करने हेतु Application के Home Page पर जाकर Sign In button पर Click कर अपने email ID और Password को डालें और Submit बटन पर Click कर अपने Account में Login करे तथा आवश्यक सुधार कर Submit & Continue बटन पर Click करें।
- शैक्षणिक और आवासीय अहर्ताओं तथा अन्य नियम / शर्तो के लिए इस औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (Bihar ITICAT)-2021 की विवरण पुस्तिका में देख सकते है।
0 Comments
Ask Your Queries.....