Bihar Lockdown News 2022, Bihar Lockdown News today, Bihar Lockdown update, Bihar Lockdown guidelines, Bihar Corona News
पटना (बिहार)
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कोरोना की तीसरी लहर ( BIhar Coronavirus Third Wave ) को देखते हुए एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया है और इस फैसले को आपदा प्रबंधन समूह ( Crisis Management Group) के साथ बैठक के बाद लिया गया है। उनकी राज्य के निवासियों से अपील है की कोरोना के प्रति सचेत रहें, सावधानी बरते। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क-सैनिटाइजर का प्रयोग करें। सोशल शारीरिक दुरी बनाये रखे और भीड़ भाड़ से बचें।
साथ ही ये वैज्ञानिको के द्वारा ये बताया जा रहा है की ये कोरोना की तीसरी लहर सबसे तेजी ( BIhar Coronavirus Third Wave ) से फैलने वाली है। और इस लहर को देखते हुए बिहार में अभी लॉक डाउन नहीं सिर्फ 6 जनवरी से 21 जनवरी तक नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। नाईट कर्फ्यू समेत कई अलग फैसले लिए गए है जिनके बारे में आपको निचे बताया गया है।
यह देखिये क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा
- पुरे बिहार में रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकाने
- रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू
- आवश्यक सेवा की दुकाने खुली रहेंगी
- 8वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी
- 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं आधी उपस्थिति के साथ चलेंगी
- अगले आदेश तक CM का जनता दरबार स्थगित
- सीएम नितीश कुमार का सुधार यात्रा स्थगित
- सरकारी एवं प्राइवेट कार्यालय 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ चलेंगे
- बहरी लोगो का ऑफिस आने पर पाबंदी
- सभी धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे
- सिनेमा हॉल , जिम ,पार्क , क्लब सब बंद रहेंगे
6 जनवरी से 21 जनवरी तक नाईट कर्फ्यू
बिहार में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक नाईट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाया गया है। सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही कामकाज हो सकेगा। 6 जनवरी से 21 जनवरी तक सभी पूजा स्थल बंद रहेंगे मंदिरों में केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे। रेस्टोरेंट और ढाबा में 50 प्रतिशत लोगो को ही बिठाने का आदेश है।
शादी श्राद्ध में भी नए नियम
शादियों में मेहमानो को लेकर पाबन्दी जारी कर दी गयी है। अगर आप बिहार में 21 जनवरी तक शादी करने , कराने, या फिर शामिल होने जा रहे है तो ये ध्यान रखें की वह 50 से ज्यादा मेहमान नहीं होने चाहिए। वहीं श्राद्ध में अधिकतम 20 लोगो की सिमा निर्धारित कर दी गयी है।
0 Comments
Ask Your Queries.....