बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना हेतु इच्छुक आवेदकों को DRCC केंद्र पर आवेदन जमा करते समय अपने स्व-हस्ताक्षरित आवेदन-पत्र के साथ निम्नलिखित कागजातों के छायाप्रति की स्वभिप्रमाणित प्रति संलग्न करनी होगी :-
- आवेदक एवं सह-आवेदक का आधार कार्ड।
- मेट्रिक, +2 (Polytechnic पाठ्यक्रम 10वी ) एवं अंतिम सफल परीक्षा का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र।
- प्राप्त छात्रवृति, निः शुल्क शिक्षा सम्बन्धी प्रमाण पत्र।
- आवेदक के बैंक पासबुक की छायाप्रति जिसमे शाखा का नाम , खता सं, एवं IFSC कोड अंकित हो।
- संसथान में नामांकन का प्रमाण पत्र जिसमे पाठ्यक्रम अवधी अंकित हो ( अथवा बिहार राज्य से बाहर के संस्थान के लिए पाठ्यक्रम विवरणिका )
- संस्थान से प्राप्त Bonafide Certificate और Fee Structure ।
- आवेदक एवं सह आवेदक यथा - माता / पिता / पति / अभिभावक (रक्त सम्बन्धी ) का दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
- आवेदक एवं सह आवेदक का आधार कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र अथवा बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति जिसमे आवास का पता स्पष्ट रूप से अंकित हो / बिजली का बिल / टेलीफोन का बिल / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आई डी कार्ड प्रमाण पत्रों में से कोई एक।
- पैन कार्ड ( यदि हो तो )
Bihar Student Credit Card FAQs
1. ऑनलाइन आवेदन भरने के समय किन-किन कागजातों को ऑनलाइन अपलोड करना है ?
उत्तर- ऑनलाइन आवेदन भरने के दौरान किसी भी दस्तावेज को अपलोड नहीं करना है।
2. आवेदन प्रक्रिया संबंधित जानकारी कहाँ से प्राप्त की जा सकती है ?
उत्तर- आवेदन संबंधी जानकारी “आर्थिक हल, युवाओं को बल” के वेब साईट http://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in एवं सुविधा केन्द्र के Toll Free Number. 18003456444 पर बात कर प्राप्त की जा सकती है।
3. सफलरूप से आवेदन भरने के पश्चात् जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर कितने दिनों के अन्दर बुलाया जाएगा ?
उत्तर- सफलता पूर्वक आवेदन करने के पश्चात आवेदक किसी भी कार्यदिवस पर सुबह दस बजे से शाम के छह बजे तक DRCC पहुँच कर अपने कागजातों का सत्यापन करा सकते हैं ।
0 Comments
Ask Your Queries.....