इस योजना के तहत बिहार राज्य के निवासी वैसे विद्यार्थी जिन्होंने बिहार राज्य एवं सीमावर्ती राज्यों से 12वी कक्षा उत्तीर्ण की हो तथा उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु ऋण के लिए इच्छुक हो , उन्हें बिहार राज्य शिक्षा वित् निगम के माध्यम से शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए अनिवार्य है की -
योजना के लिए पात्रता :-
- आवेदक बिहार राज्य, अन्य राज्य या केंद्र सरकार के संबंधित एजेंसी द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में उच्च शिक्षा हेतु नामांकन लिया गया हो या नामांकन के लिए चयनित हो।
- यह ऋण उच्च शिक्षा के सामान्य पाठ्यक्रमों, विभिन व्यवसायिक एवं तकनिकी पाठ्यक्रमों के लिए दी जा सकेगी।
- इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य से मान्यता प्राप्त संस्थानों से 12वी तथा समतुल्य (Polytechnic पाठ्यक्रम के लिए 10वी) परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी तथा बिहार राज्य के सीमावर्ती जिलों के सीमावर्ती प्रखंडों के सीमावर्ती राज्य यथा झारखण्ड , उत्तर प्रदेश एवं प० बंगाल के विद्यालय या बोर्ड से 10 वी / 12 वी / +2 (Polytechnic पाठ्यक्रम के लिए 10वी) उत्तीर्ण बिहार राज्य के मूल निवासी विद्यार्थियों को भी इस योजना का लाभ दिया जा सकेगा।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की तिथि को आवेदक की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। स्नातकोत्तर स्टार के वैसे निर्धारित पाठ्यक्रम जिनमे नामांकन हेतु न्यूनतक शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण है , के लिए अधिकतम उम्र सिमा 30 वर्ष होगी।
- लाभार्थियों के द्वारा पढ़ाई को किसी भी कारण से बिच में छोड़ने पर ऋण की शेष राशि संस्थान या विद्यार्थी को उपलब्ध नहीं कराई जाएगी अथार्त इस योजना के तहत विद्यार्थी को शिक्षा ऋण की अगली क़िस्त उनके सम्बंधित संस्थान / पाठ्यक्रम में अध्ययनरत रहने की स्थिति में ही उपलब्ध कराई जाएगी।
- यह ऋण उच्च शिक्षा के सामान्य पाठ्यक्रमों एवं विभिन व्यावसायिक / तकनिकी पाठ्यक्रमों B.A / B.SC / Engineering / MBBS / Management विधि आदि के लिए दी जायगी।
- आवेदक विद्यार्थियों के हॉस्टल में रहने की स्थिति में आवेदक के शैक्षणिक संस्थान को राशि उपलब्ध कराई जाएगी। शिक्षण संस्थान के हॉस्टल में नहीं रहने की स्थिति में विद्यार्थियों के लिए फीस के अतिरिक्त रहने के खर्च के लिए निर्धारित दर पर आवेदक को उपलब्ध कराई जाएगी।
Bihar Student Credit Card FAQs
1. आवेदन भरने हेतु किन Browser का प्रयोग किया जा सकता हैं ?
उत्तर- आवेदन भरने हेतु Internet Explore Version 10 या उसके उपर, Chrome Version 53.0.2785.116] Firefox Mozila 40.0.2. Browser का प्रयोग किया जा सकता है।
2. यदि आवेदन भरने के बाद आवेदक को PDF न मिले ?
उत्तर- आवेदक पुनः लॉग इन कर PDF प्रिंट कर सकते हैं।
3. ऑनलाईन आवेदन हेतु Check List कहा से प्राप्त करें ?
उत्तर- ऑनलाईन आवेदन हेतु Check List "How to Apply"पर जा कर प्राप्त करें।
0 Comments
Ask Your Queries.....