Header Ads Widget

Bihar Student Credit Card: डाउनलोड करे अपना Agreement Paper ताकि बाद में ज्यादा पैसे ना भरने पड़े।

अगर आपने भी Bihar Student Credit Card के लिए Apply किया है या इसका लाभ ले चुके है तो आपके लिए ये बोहोत ज्यादा ज़रूरी है की आपके पास सारे पर्याप्त कागजात होने चाहिये जिस से आपको किसी भी समय किसी भी तरह की परेशानी ना हो। 


सोचो की आपका कोर्स ख़त्म होने के बाद बैंक या DRCC वाले आपको बोले की Bihar Student Credit Card के द्वारा आपके पुरे लिए हुए पैसे पर 4% की जगह 12% Interest लगेगा तो आपके पास क्या सबूत होगा की आप 4% ब्याज के लिए आवेदन किये थे ?


उसका जवाब होगा आपका Agreement Paper जो की आपने DRCC से लिया ही नहीं। 


Agreement Paper क्या होता है ?

एग्रीमेंट लिखित तौर पर एक दस्तावेज होता है, जिसमें लिखित तौर पर दाम और शर्तो के बारे में बताया जाता है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि एग्रीमेंट में कुछ बातों को ध्यान में रखा जाए। एग्रीमेंट के द्वारा आप लोन देने वाले के द्वारा बाद में किए जाने वाले शोषण से भी बच जाते हैं।


Bihar Student Credit Card के एग्रीमेंट पेपर में कौन  कौन सी बाते लिखी हुई है ?

BSCC Scheme के Agreement Paper में सारे नियम और शर्ते लिखी हुई है जैसे :
  • आपको कितना पैसा दिया जा सकता है  इस scheme के द्वारा और कितने दिनों के लिए 
  • आपके द्वारा लिए हुए रकम पर कितना ब्याज लगेगा 
  • ब्याज कब से लगना शुरू होगा 
  • आपके गारंटर कौन लोग है 
  • रकम न चुकाने पर क्या किया जायेगा , etc 

क्या सबका अलग अलग Agreement Paper होता है?

नहीं Agreement Paper सबका एक ही होता है लेकिन सबको अपना अपना Signature करके उसे  DRCC में जमा करना होता है।  तो आपके पास अपना SIGN किया हुआ Agreement Paper होना चाहिये। 


अगर आपका SIGN किया हुआ Agreement Paper आपके पास नही हो तो क्या करे ?

अगर आपके पास आपका अपना SIGN किया हुआ Agreement Paper नहीं है तो आप एक Rejected / Dummy Agreement Paper निचे दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।  इसके द्वारा भी आप किसी परिस्थिति में अपना सबूत के तौर पर दिखा सकते है। 


How to Download Bihar Student Credit Card Agreement Paper ?

निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर के आप एक कॉपी अपने फ़ोन में डाउनलोड पर के रख लें। 


You have to wait 30 seconds.




अगर आपको इस पोस्ट से कुछ अच्छी जानकारी मिली हो तो निचे कमेंट करके जरूर बताये। 

Post a Comment

0 Comments